नई दिल्ली: भारत में 5जी की लॉन्चिंग के साथ ही जहां एक तरफ रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क का बीटा ट्रायल चल रहा है, वहीं एयरटेल का 5जी कमर्शियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही कंपनियां 5जी की स्पीड को लेकर तमाम दावे कर रही हैं। वहीं इस बीच Ookla ने अपनी स्पीड टेस्ट की रिपोर्ट जारी कर की है।
दिल्ली में हुए Ookla की 5जी स्पीड के ट्रायल में रिलायंस जियो ने करीब 598.58Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड दर्ज की है, वहीं एयरटेल की डाउनलोडिंग स्पीड 516Mbps है। Ookla ने उन चार शहरों में औसत 5G डाउनलोड स्पीड की तुलना की है, जहां जियो और एयरटेल दोनों ने अपने 5जी नेटवर्क खड़े किए हैं। एयरटेल ने अभी तक आठ शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं। वहीं जियो का 5G बीटा ट्रायल जिसे कंपनी “Jio True 5G” बता रही है, अबतक चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराया गया है।
Ookla की ‘स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस’ रिपोर्ट की माने तो, जून से अब तक के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एयरटेल की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.98 MBPS रही जबकि जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58 MBPS दर्ज की गई। जो एयरटेल की स्पीड से तीन गुना से भी अधिक है। इस रिपोर्ट में 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड में सबसे बड़ा अंतर कोलकत्ता में देखने को मिला। जहां एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 33.83 MBPS थी जबकि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड करीब 482.02 MBPS थी। जो एयरटेल से 14 गुना अधिक है।
मुंबई के जून 2022 से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जियो के 515.38 MBPS औसत डाउनलोड स्पीड की तुलना में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड महज 271.07 MBPS रह गई। वहीं वाराणसी में ये मुकाबला करीबी का रहा। यहां पर जियो की 485.22 MBPS औसत डाउनलोड स्पीड के सामने एयरटेल ने 516.57 MBPS की औसत 5जी औसत डाउनलोड स्पीड दिखाई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार बढ़ रही डेंगू की रफ्तार, बीते एक हफ्ते में सामने आए इतने मामले
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…