होम / Operation Dost: बचाव और राहत कार्य के बाद तुर्किये से लौटी NDRF की अंतिम टीम

Operation Dost: बचाव और राहत कार्य के बाद तुर्किये से लौटी NDRF की अंतिम टीम

• LAST UPDATED : February 19, 2023

(इंडिया न्यूज) Operation Dost: ऑपरेशन दोस्त के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की अंतिम टीम तुर्किये आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (AFAD) द्वारा बचाव कार्यों की समाप्ति की घोषणा के बाद तुर्किये से घर लौट आई है।

ऑपरेशन दोस्त के तहत 151 NDRFHQ कर्मियों और डॉग स्क्वॉड की 3 टीमों ने भूकंप प्रभावित तुर्किये को सहायता प्रदान की। NDRF टीमों ने नूरदागी और अंतक्या के 35 घटनास्थलों में खोज, बचाव और राहत कार्यों को अंजाम दिया। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर दी है।

  • 151 सदस्यीय टीम ने राहत और बचाव कार्य में किया मदद
  • आपदा के बाद 8 फरवरी को पहुंची थी NDRF की टीम
  • अबतक 42 हजार से ज्यादा लोगों ने गवांई जान 

 

इस बीच, तुर्किये आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (AFAD) ने शनिवार को कहा कि तुर्किये और सीरिया में इस महीने के विनाशकारी भूकंप के लगभग दो सप्ताह बाद अधिकांश प्रांतों में खोज और बचाव अभियान के समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। एएफएडी के प्रमुख यूनुस सेजर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,642 हो गई और अधिकांश प्रांतों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश और बचाव का काम समाप्त हो गया है। भारत तुर्किये और सीरिया में खोज और बचाव प्रयासों में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में से एक था।

 

उल्लेखनीय है कि  6 फरवरी को तुर्किये के दक्षिण-पूर्व और पड़ोसी सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 45,000 से अधिक लोग मारे गए और दस लाख से अधिक लोग बेघर हो गए, साथ ही अरबों डॉलर का आर्थिक नुकसान भी बताया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox