होम / बिहार सीएम पर ओवैसी का हमला, मुसलमानों में डर पैदा करना चाहते है नीतीश और तेजस्वी…

बिहार सीएम पर ओवैसी का हमला, मुसलमानों में डर पैदा करना चाहते है नीतीश और तेजस्वी…

• LAST UPDATED : April 4, 2023

बिहार के नालंदा और रोहतास में हई हिंसा को लेकर AIMIM  चोफ ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार के साथ तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है. ओवैसी ने मंगलवार को हमला बोलते हए कहा, कि बिहार शरीफ में एक 100 साल पुराने मदरसे को जला दिया गया, एक मिनार को तोड़ दिया गया. वहां पर रहे रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया, उनके दुकानों को जलाया गया.

संवेदनशील जिला है इसके बद भी गड़बड़ी हुई

ओवैसी ने आगे कहा कि इस सब घटना को देखते हुए यह लगता हे कि इस सब की बड़ी प्लानिंग की गई थी. नीतीश कुमार को जानकारी है कि नालंदा एक संवेदनशील जिला है इसके बद भी गड़बड़ी हुई. यह बिहीर में आज जो कुछ भी हुआ है इसके लिए सरासर सरकार ही जिम्मेदार है, क्योंकि सरकार ने इसे रोका नहीं. सरकार के पास इंटेलीजेंस की रिपोर्ट थी कि यहां पर हिंसा हो सकती है, इसके बाद भी तैयारी अधूरी थी.

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाली बिकिनी गर्ल की हुई पहचान, बोली ‘खुले विचारों की हूं…’

100 साल पूर्व बने मदरसे को जला दिया

ओवैसी ने कहा कि ‘अफसोस की बात है कि बिहार शरीफ में 100 साल पूर्व बने मदरसे को जला दिया गय़ा. उसमें 4000 से अधिक किताबें थी, अनेक प्रमुख दस्तावेज थे पर इसको लेकर नीतीश कुमार को कोई अफसोस नहीं है. किसी ने खुलकर निंदा  नहीं किया. वही तेजस्वी के ट्वीट पर औवेसी ने कहा कि केवल ट्वीट से काम नहीं चलेगा, अब आप सत्ता में है, मंत्री है. अभी नीतीश कुमार और तेजस्वी ने जले हुए मदरसे का दौरा नही किया. यह जताता है कि नीतीश कुमार मुसलमानों में खौफ पैदा करना चाहते हैं.’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox