Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के बेटे के बाते का एनकाउंटर हो गया है. इसपर असदुद्दीन औवैसी के तरफ से पहली प्रतिक्रिया आई है. औवैसी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. औवैसी ने कहा,कि बीजेपी मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है.
AIMIM के चीफ असदुद्दीन और हैदरबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने असद एनकाउंटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार को कहा ‘बीजेपी महजब के नाम पर एनकाउंटर करती है. कोर्ट और जज किस लिए हैं? अदालतों को बंद कर दो. क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे, नहीं क्योंकि ये मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं.’
‘मोदी सरनेम’ केस में राहुल गांधी की याचिका पर सूरत कोर्ट में सुनवाई जारी…
यह बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने यह हत्या असद का नहीं किया है, बल्कि यह संविधान की हत्या है. आपको बता दें कि अतीक का बेटा और गुलाम पुत्र मकसूदन, यह दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. आपको बता दे झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए. दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद किए गए है.