इंडिया न्यूज, जयपुर:
Pariksha Pe Charcha 2022 Live : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा कर रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम कुछ साल से हर वर्ष एग्जाम के टाइम में ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसमें वह विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और अध्यापाकों से बात करते हैं। इस बार यह पांचवां कार्यक्रम है। देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ में पीएम से लाखों छात्र, अभिभावक व अध्यापक आनलाइन जुड़े हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान देश भर से लगभग 20 छात्रों से सवाल भी पूछे जाएंगे। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते पिछले दो साल बाद इस बार आफलाइन एग्जाम हो रहे हैं और अभी दसवीं व बारहवीं के छात्र एग्जाम देंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम में जो भी परीक्षा को लेकर टिप्स देंगे उससेए जो छात्र टेंशन परीक्षा के लिए टेंशन में हैं उन्हें मदद मिलेगी। (Pariksha Pe Charcha 2022 Live Video)
छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से कहा कि कोविड महामारी के दौरान आनलाइन पढ़ाई हो रही थी तो पढ़ाने का यह तरीका कुछ ओर था। अब करीब दो वर्ष बाद आफलाइन पढ़ाई होने लगी है और अब कुछ इसमें परेशानियां महसूस हो रहीं हैं। उन्होंने पीएम से पूछा कि इस समस्या से कैसे निबटें।(Pariksha Pe Charcha 2022 Live Video) प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में कहा, माध्यम कोई समस्या नहीं होती है। जो आनलाइन होता है वही आफलाइन भी होता है। कई बार माध्यम नहीं मन समस्या बनता है। समय संग माध्यम बदलते रहते हैं।
Also Read: Massive Fire Broke Out At The Ghazipur Landfill Site धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत
Also Read: Side Effects Of Medicines डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेने के नुकसान