होम / Indian Railways News: दो साल के बाद फिर से पटरी पर दौड़ेंगी कोरोना काल में बंद हुईं पैसेंजर ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Indian Railways News: दो साल के बाद फिर से पटरी पर दौड़ेंगी कोरोना काल में बंद हुईं पैसेंजर ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

• LAST UPDATED : August 9, 2022

Indian Railways News:

भारतीय रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुश खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बंद पड़ी ट्रेनों को इस माह से चलाने का फैसला लिया है। आपको बता दें यह वो ट्रेनें है जो कोविड महामारी के कारण बंद कर दी गई थी। भारतीय रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों का सफर सुगम बनेगा।हालांकि बंद पड़ी ट्रेनें पैसेंजर ट्रेनें है जो अब स्पेशल ट्रेन बनकर चलेंगी। जिसको देखते हुए यात्रियों को इन ट्रेनें में सफर करना काफी महंगा पड़ेगा।

अगस्त से ही चलेंगी ट्रेनें

आपको बता दें कि दिल्ली से हिसार जानें वाली स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर की जगह 16 अगस्त से चलने वाली है। इसी के साथ गाड़ी संख्या 04252 जो हिसार सो दिल्ली के लिए 2 सिंतबर की जगह 17 अगस्त से रवाना की जाएगी। वहीं भिवानी-रोहतक स्पेशल 31 अगस्त को चलेगी और 04969 दिल्ली जंक्शन-भिवानी स्पेशल 29 अगस्त को चलने वाली है। ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री बाकी की पूरी जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते हैं।

यह ट्रेनें होंगी बहाल

भारतीय रेलवे कुछ ट्रेनों को 30 अगस्त तक बहाल करने जा रहा है। जिसमें ट्रेन संख्या 04977 रोहतक-भिवानी स्पेशल, 04008 जींद-रोहतक स्पेशल, 04979 रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल, 04353 बालामऊ-सीतापुर स्पेशल, 04354 सीतापुर-बालामऊ स्पेशल, 04241 मनकापुर-अयोध्या कैंट स्पेशल, 04242 अयोध्या कैंट-मनकापुर स्पेशल, 04259 मनकापुर-अयोध्या स्पेशल,04248 रायबरेली-रघुराज सिंह स्पेशल, 04251 रायबरेली-रघुराज सिंह स्पेशल, 04252 रघुराज सिंह-रायबरेली स्पेशल, 04253 ऊंचाहार-रायबरेली, 04254 रायबरेली-ऊंचाहार, 04260 अयोध्या-मनकापुर, 04257 मनकापुर-अयोध्या स्पेशल, 04247 रघुराज सिंह-रायबरेली आदि ट्रेनें शामिल है।

ये भी पढ़े: चेहरे की प्राब्लम से न हो निराश, त्वचा चमकाने के लिए दही का करें इस्तेमाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox