Pathan Controversy: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर उठ रहे बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच एक और बवाल खड़ा हो गया, दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में बीते दिन (4 जनवरी) फिल्म पठान के प्रमोशन के दौरान हंगामा हो गया। बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता एक मॉल में घुस आए और थिएयर में तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर भी फाड़ डाले।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के अल्फावन मॉल के थिएयर में लगे ‘पठान’ के पोस्टर को बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और बाद में उन्हें छोड़ दिया।
#WATCH | Gujarat | Bajrang Dal workers protest against the promotion of Shah Rukh Khan's movie 'Pathaan' at a mall in the Karnavati area of Ahmedabad (04.01)
(Video source: Bajrang Dal Gujarat's Twitter handle) pic.twitter.com/NelX45R9h7
— ANI (@ANI) January 5, 2023