Tuesday, July 9, 2024
Homeनेशनललगातार 19वें दिन Petrol Diesel के दामों में ब्रेक, मिस्ड कॉल से...

इंडिया न्यूज़ , नई दिल्ली:

देश में पिछल 19 दिनों के भीतर कोई बदलाव नहीं देखा गया। हालाँकि अंतरास्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल प्रतिदिन गिरावट आ रही है। 22 मार्च 2022 से 6 अप्रैल 2022 के भीतर इसके दामों में बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन इसके बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई संशोधन नहीं हुआ।

अब अगर पेट्रोल डीजल की बात के तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 105.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं। वहीं आज एक लीटर डीजल 96.67 रुपये में बिक रहा है।

कोलकाता में Diesel शतक के करीब

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 120.51 रुपए में बिक रहा है। वहीं, डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।

बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे थे। इसके बाद 22 मार्च से लगभग 6 अप्रैल तक बढ़ोतरी हुई । देशभर में इस वर्ष 18 दिनों में तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।

मिस्ड कॉल से पता करें Petrol Diesel के दाम 

 Petrol Diesel
Petrol-Diesel

आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन आयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।

 

मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर रटर भेज सकते हैं। वहीं BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 रटर भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े : दिल्ली कोरोना अपडेट : राजधानी में आये 24 घटें के भीतर 1083 नए मामले

 

SHARE
- Advertisement -
Mohit Saini
Mohit Sainihttps://indianews.in/author/mohit-saini/
??????? ?? ????? ???? ?? ??????? ??????.
RELATED ARTICLES

Most Popular