होम / आज Petrol Diesel के दामों में ब्रेक, ऐसे करें चेक

आज Petrol Diesel के दामों में ब्रेक, ऐसे करें चेक

• LAST UPDATED : May 11, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Petrol Diesel : जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें में आज कमी आई है वहीं राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद भारतीय तेल कंपनियों ने आज, बुधवार यानी 11 मई को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

आखिरी बार 22 मार्च 2022 से 6 अप्रैल 2022 के भीतर इसके दामों में बढ़ोतरी हुई थी। आज पेट्रोल डीजल की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 105.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं। वहीं आज एक लीटर डीजल 96.67 रुपये में बिक रहा है।

यहां है सबसे सस्ता और महंगा Petrol Diesel

देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में मिल रहा है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 123.46 रुपये है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सबसे महंगा है वहां एक लीटर डीज़ल की कीमत 107.61 रुपये है। वहीं, देश में सबसे सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में पोर्ट ब्लेयर सबसे ऊपर है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये है।

मुंबई में इतने दाम में बिका रहा Petrol

Petrol and Diesel

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 120.51 रुपए में बिक रहा है। वहीं, डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।

बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे थे। इसके बाद 22 मार्च से लगभग 6 अप्रैल तक बढ़ोतरी हुई। देशभर में इस वर्ष 18 दिनों में तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।

मिस्ड कॉल से पता करें Petrol Diesel के दाम 

Know Petrol Diesel Price by Missed Call

आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन आयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।

मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर रटर भेज सकते हैं। वहींBPCLके ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 रटर भेज सकते हैं।

Petrol Diesel Price Today 11 May 2022

यह भी पढ़ें : पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे नगर निगम के टीचर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox