India News (इंडिया न्यूज़) : हमास -इजरायल युद्ध के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पार्टी यानि NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि भारत हमेशा फिलिस्तीन के हित के लिए खड़ा है। पूर्व रक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भी फिलिस्तीन के साथ मजबूती से खड़े थे। फिलिस्तीन के ‘हमदर्द’ बने शरद पवार के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनपर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बहुत परेशान करने वाली बात है जब कोई वरिष्ठ नेता ऐसा करता है। शरद पवार इजरायल में आतंकी हमले पर भारत के रुख पर बेतुके बयान देते हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद के खतरे की सभी रूपों में निंदा की जानी चाहिए। गोयल ने यह भी कहा कि यह अफ़सोस की बात है कि एक व्यक्ति जो भारत का रक्षा मंत्री और कई बार मुख्यमंत्री रहा है, आतंक से संबंधित मुद्दों पर इतना अनौपचारिक दृष्टिकोण रखता है।
It is very disturbing when a senior leader like @PawarSpeaks ji makes preposterous statements on India’s stand on a terror attack in Israel. The menace of terrorism has to be condemned in all forms, in any part of the world. It is a pity that a person who has been India’s Defence…
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 18, 2023
पीयूष गोयल ने इसके आगे कहा कि पवार उसी सरकार का हिस्सा थे जिसने बाटला हाउस एनकाउंटर पर आंसू बहाये और भारत की धरती पर आतंकी हमले होते हुए सोये रहे। इस सड़ी हुई मानसिकता को रोकना होगा। मुझे उम्मीद है कि पवार कम से कम अब पहले राष्ट्र के बारे में सोचेंगे।
also read ; आखिरकार भारत लौटेगी पाकिस्तान गई अंजू , जानें पति अरविन्द ने क्या कहा