Vande bharat train inauguration: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेन – मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिर्डी को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद पीएम ने कुछ देर के लिए उस ट्रेन में सफर भी की। इस दौरान समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा साझा किए गए वीडियो में पीएम बच्चों के एक के साथ बातचीत करते दिखे, बच्चो में से एक छात्र ने पीएम को गाना सुनाया, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने ‘वाह’ कहा और उसकी तारीफ की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with school children and hears a girl sing, on Vande Bharat Express.
He flagged off Mumbai-Solapur and Mumbai-Sainagar Shirdi Vande Bharat Express in Mumbai pic.twitter.com/mYATTqA3B6
— ANI (@ANI) February 10, 2023
आज(10 जनवरी) दो वंदे भारत ट्रेनों का एक साथ उद्धाटन किया गया। इस मौके पर पीएम के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहे। इस उद्धाटन के बाद अब देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है।
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन की सुविधा के बाद अब यात्री मुंबई से सोलापुर की 455 किमी की दूरी को छह घंटे में तय कर पाएंगे। वहीं मुंबई-साईंनगर शिरडी के बीच की 343 किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे 25 मिनट का समय लगेगा। बता दें कि सरकार ने आगामी अगस्त 2023 तक 75 ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा गया है, वहीं पिछले साल फरवरी को दिए अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि अगले तीन वर्षों में नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा।