India News(इंडिया न्यूज), pm modi australia visit: पीएम मोदी साप्ताहिक विदेश दौरे पर हैं। सोमवार को पीएम ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। जापान से शुरु हुई पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा का यह तीसरा और आखिरी पड़ाव है। पीएम इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पीएम अल्बनीज से मुलाकात कर दोनों देशों के रिश्तें को लेकर द्वपक्षीय चर्चा करेंगे। पीएम 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा प्रेस कांफ्रेस कर पीएम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के जानकारी दी। उन्होंने कहा,’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, साथ ही पीएम गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से मुलाकात करेंगे। इससे अलावा पीएम मोदी प्रमुख सीईओ से भी मिलेंगे और यहां भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज भी पीएम मोदी के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे।’
संवाददाताओं ने जब विदेश सचिव विनय क्वात्रा से यह सवाल किया कि क्या खालिस्तानी उग्रवाद की घटनाओं पर चर्चा की जाएगी? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा,’ पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज के बीच क्या चर्चा होगी, इस बारे में पहले से अनुमान लगाना मेरे लिए सही नहीं है। मैं केवल इतना कहूंगा कि हमारे समाज में सद्भाव प्राप्त करने और हमारे दोनों समाजों की सुरक्षा और सुरक्षा के मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।’
बताते चलें कि अपने करीब हफ्तेभर के विदेश दौरे के तहत रविवार (21 मई) को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पीएम मोदी का वहां जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने वाणिज्य, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। इससे पहले 20 से 21 मई तक पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और वहां भी कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
Also Read: पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने आगमन पर छुए पीएम मोदी के पैर, पीएम…