आज हमको बताएंगे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कितने करोड़ रुपये की संपत्ति है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास इस समय कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा है। जिसे उन्होनें बैंक डिपॉजिट्स के रूप में जमा करवा रखा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के पास अभी कोई जमीन घर नहीं है। वहीं गुजरात के गांधीनगर में जो उनके पास जमीन हुआ करती थी, वो भी उन्होंने दान कर दी है। इस बात की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय के वेबसाइट में दी गई है।
वेबसाइट में जारी की गई जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक पीएम के पास 35,250 रुपये नगद थे। वहीं उनके पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपये जमा हैं और 1,89,305 रुपये की बीमा पॉलिसी भी है। यदि हम एक साल पहले का डेटा देखते है तो पीएम मोदी की संपत्ति में 26.13 लाख रुपये की बढ़ोतरी आई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसी भी तरह के म्यूचुअल फंड और शेयर्स में कोई निवेश नहीं करते है। पीएम के पास कोई कार भी नहीं है लेकिन उनके पास 1.73 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के वेबसाइट के अनुसार पीएम मोदी के पास 31 मार्च 2022 तक 2,23,82,504 संपत्ति थी। पीएम मोदी ने अपना गुजरात वाला प्लॉट अक्टूबर 2002 में खरीदा था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन इस प्लॉट के तीन अन्य लोग भी मालिक थे। प्लॉट में सबकी 25 फीसदी हिस्सेदारी थी। लेकिन लेटेस्ट अपडेट यह बताते है कि प्रधानमंत्री ने प्लॉट में अपनी हिस्सेदारी को डोनेट कर दिया है।