भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति और आनंद महिंद्रा के चाचा केशब महिंद्रा (Keshub Mahindra) का 99 साल की उम्र में आज 12 अप्रैल 2023 को निधन हो गया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस उनके प्रति सवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, “उन्हें व्यापार की दुनिया में उनके योगदान और उनके परोपकारी प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना।”
Anguished by the passing away of Shri Keshub Mahindra Ji. He will be remembered for his contribution to the world of business and his philanthropic efforts. Condolences to his family and friends. Om Shanti: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2023
उल्लेखनीय है कि केशब महिंद्रा की निधन की जानकारी INSPACe के अध्यक्ष पवन के गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। अपने ट्वीट में पवन गोयनका ने बताया कि बिजनेस जगत ने आज अपने सबसे महान व्यक्तित्व में से एक केशब महिंद्रा को खो दिया है। उनसे मुलाकात करना हमेशा शानदार रहता था। वह हमेशा बिजनेस, इकोनॉमिक्स और सोशल चीजों को शानदार तरीके से जोड़ने की प्रतिभा रखते थे।