पीएम मोदी ने एमपी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने एमपी के कमलापती रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर रेल मंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. पीएम ने अपने भाषण की शुरूआत इंदौर के हादसा में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त्त करते हुए किया.
‘इस स्टेशन का उद्घाटन मैंने ही किया था’
पीएम ने आगे कहा, आज एमपी को पहली बार वंदे भारत ट्रेन मिली है. इस ट्रेन की वजह से भोपाल के पर्यटन क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा. भोपाल और दिल्ली के बीच की दूरी कम हो जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि जिस स्टेशन पर खड़ा होकर मैं भाषण दे रहा हूं उसका भी उद्घाटन मैंने ही किया था.
‘पहले की सरकारें सिर्फ तुष्टीकरण करती थी’
पीएम मोदी इस दौरान सबसे बड़ी विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधने में भी नहीं चुके. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि ‘पहले की सरकारें सिर्फ तुष्टीकरण करती थी. वह तुष्टाकरण में ही इतनी व्यस्त रही वह देशवासियों के संतुष्टीकरण को भूल गयी. उसपर उनका ध्यान ही नहीं रहा. वे लोग वोट बैंक के तुष्टीकरण में जुटे रहें और हम देशवासियों के लिए समर्पित है.’
‘इतिहास में ऐसा कम ही हुआ है’
पीएम मोदी ने कहा कि, भारतीय रेल सामान्य भारतीय परिवार की सवारी है. क्या सामान्य भारतीय परिवार की इस सवारी को समय के साथ आधुनिक नहीं किया जाना था? आगे उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा कम ही हुआ है कि इतने कम अंतराल पर किसी स्टेशन पर पीएम का दुबारा आना हुआ हो. लेकिन यह संभव हो रहा है. मैंने कुछ पल उन बच्चों के साथ बिताया जो इस ट्रेन में यात्रा के लिए सवार थे.