PM Modi Indonesia Visit: इस साल G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन इंडोनेशिया के बाली में होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द शामिल होने वाले हैं इसके लिए पीएम मोदी सोमवार यानी 14 नवंबर को इंडोनेशिया के लिए रवाना होने वाले हैं। इस बात की सूचना विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई है।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (14 नवंबर) इंडोनेशिया के बाली के लिए निकलेंगे और वहां होने जा रही 17वीं G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत 1 दिसंबर से शुरू होने वाले एक साल के लिए G-20 की अध्यक्षता करेगा।”
विनय क्वात्रा ने आगे बताया कि हमारी जी-20 की अध्यक्षता के दौरान, हिंदुस्तान, इंडोनेशिया और ब्राजील एक तिकड़ी होंगे। जी-20 में यह पहली बार है कि इस तिकड़ी में विकासशील देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल होंगी।
ये भी पढ़ें: फाइनल मुकाबले में पाक की हार, इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता विश्वकप