होम / PM मोदी देने जा रहे रेलवे को बड़ी सौगात, 41 हजार करोड़ की रेल परियोजना का करेंगे कल शिलान्यास

PM मोदी देने जा रहे रेलवे को बड़ी सौगात, 41 हजार करोड़ की रेल परियोजना का करेंगे कल शिलान्यास

• LAST UPDATED : February 25, 2024

इंडिया न्यूज (इंडिया न्यूज),Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (26 फरवरी) को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों और 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास के पुनर्विकास का उद्घाटन करेंगे। इस पर करीब 41 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें उत्तर रेलवे के 43 रेलवे स्टेशन और 92 आरओबी/आरयूबी भी शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास के लिए अब तक 1318 स्टेशनों की पहचान की गई है।

इन राज्यों में बनेगा आरओबी

उत्तर रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 92 आरओबी/आरयूबी में से उत्तर प्रदेश में 56, हरियाणा में 17, पंजाब में 13, दिल्ली में 04, हिमाचल प्रदेश में 01 और जम्मू-कश्मीर में 01 आरओबी/आरयूबी हैं। लखनऊ मंडल में इनकी संख्या 43, दिल्ली में 30, फिरोजपुर में 10, अंबाला में 07 और मुरादाबाद में 02 है। रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और अंडरपास बनाए हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना के बारे में जानें

बता दें, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाएं बढ़ाना है। इनमें वेटिंग रूम, अच्छे कैफेटेरिया और रिटेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके अलावा प्लेटफार्म भी विकसित किया जा रहा है। चौड़ी सड़कें, साइनेज, पैदल मार्ग, पार्किंग क्षेत्र और प्रकाश व्यवस्था विकसित की जाएगी। इसके अलावा स्टेशनों पर दिव्यांगों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। मौजूदा सुविधाओं को भी आधुनिक बनाया जा रहा है। भारतीय रेलवे से प्रतिदिन 2 करोड़ और सालाना 800 करोड़ यात्री यात्रा करते हैं। इसके अलावा अरबों रुपए का सामान भी रेलवे के जरिए ट्रांसपोर्ट किया जाता है।

ये भी पढ़े:

Shiv Puja: भोलेनाथ को करना है प्रसन्न, तो सोमवार के दिन…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox