PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ मंदिर में पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं। इसके बाद पीएम मोदी वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए केदारनाथ-बद्रीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हर जगह सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
पीएम मोदी के दी दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इसके अलावा, उनके आगमन से दोनों धामों के तीर्थ पुरोहित और वहां मौजूद श्रद्धालु भी काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से पूरी तरह सजाया दिया गया है। प्रधानमंत्री सुबह लगभग 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन करने के लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: इन त्योहारों पर पटना से अच्छा घूम आओ सिंगापुर और बैंकॉक, 3 गुना बढ़ गए टिकटों के दाम