होम / पीएम मोदी ने ऑस्कर विजेता ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के निर्माता से की मुलाकात

पीएम मोदी ने ऑस्कर विजेता ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के निर्माता से की मुलाकात

• LAST UPDATED : March 30, 2023

PM Modi meets producer of Oscar-winning ‘The Elephant Whispers’: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार(30 मार्च) को ऑस्कर विजेता ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस से मुलाकात की। 

 

मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया है और इसकी प्रशंसा भी की है। आज मुझे इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।”

 

उल्लेखनीय है कि, ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है। जिसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। इसकी कहानी लोगों को काफी प्रभावित करती है क्योंकि यह उस परिस्थिति के बारे में बात करता है जब एक हाथी की देखभाल एक केरल के कपल के द्वारा किया जाता है और उनके और हाथी के बीच का बंधन इतना गहरा हो जाता है कि दोनों एक दूसरे की भावनाओं को महसूस करने लगते हैं। 

दरअसल, कहानी साउथ के कपल बोम्मन और बेली और रघु नाम के बेबी एलिफेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक कपल एक अनाथ बेबी हाथी की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं,  और धीरे- धीरे कब एक परिवार बन जाते हैं उन्हें इसका अहसास ही नहीं होता।

Also read: गृह मंत्री अमित शाह से मिले RRR फेम अभिनेता राम चरण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox