Saturday, July 6, 2024
HomeनेशनलPM Modi Northeast Visit: आज दो पूर्वोत्तर राज्यों को पीएम मोदी देंगे...
PM Modi Northeast Visit:

PM Modi Northeast Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर रहेंगे, वह आज त्रिपुरा और मेघालय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम इन दोनों राज्यों को 6,800 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं की सौगात देंगे। ये परियोजनाएं पर्यटन, सड़क, आईटी, आवास, कृषि और दूरसंचार आदि से संबंधित बताई जा रही हैं।

स्वर्ण जयंती समारोह में लेंगे हिस्सा 

बता दें कि आज पूर्वोत्तर परिषद (NEC) का स्वर्ण जयंती समारोह भी आयोजित हो रहा है। यह कार्यक्रम मेघालय की राजधानी शिलांग में हो रहा है और पीएम मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम के शेड्यूल के अनुसार, वह सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शिलांग स्थित कन्वेंशन सेंटर में पूर्वोतर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।

अगरतला में परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इसके बाद करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पीएम शिलांग में सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। साथ ही रियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम त्रिपुरा जाएंगे जहां पर वह अगरतला में दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें: नशे में धुत पिता ने बच्चे को फर्स्ट फ्लोर से फेंका, फिर खुद भी लगाई छलांग

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular