होम / PM Modi On Morbi Bridge: मोरबी पुल हादसे पर पीएम ने जताया दुख, भावुक हुए प्रधानमंत्री

PM Modi On Morbi Bridge: मोरबी पुल हादसे पर पीएम ने जताया दुख, भावुक हुए प्रधानमंत्री

• LAST UPDATED : October 31, 2022
PM Modi On Morbi Bridge:

PM Modi On Morbi Bridge: आज यानी 31 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को गुजरात के बनासकांठा जिले के थराड़ में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। जहां पीएम मोरबी पुल हादसे का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। वहीं पीएम मोदी 1 नवंबर को मोरबी में घटनास्थन का दौरा करने वाले हैं।

पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा..

पीएम ने कहा, कि “मैं हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल से राहत एवं बचाव अभियान चला रही है। केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।”

1 नवंबर को मोरबी जाएंगे पीएम 

आपको बता दें कि पीएम मोदी 1 नवंबर को मोरबी में घटनास्थन का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी ने केवड़िया के एकता नगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही।

ये भी पढ़ें: केबल पुल हादसे में TMC का पलटवार, कहा- “बीजेपी इन मौतों की जिम्मेदार”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox