PM Modi On Pravasi Bharatiya Divas: मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का कार्यक्रम चल रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए इस दौरान पीएम ने आज सम्मेलन की शिरकत की जहां उन्होनें प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास बताया है। इस सम्मेलन में उन्होनें कहा कि टप्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास है। अभी कुछ महीने पहले ही हमने भारत की आजादी के 75 साल मनाए हैं। यहां स्वतंत्रता संग्राम की प्रदर्शनी लगाई गई है। देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है।
Indore: This Pravasi Bharatiya Divas is special in many ways. We celebrated 75 years of India’s independence just a few months ago. An exhibition of freedom struggle has been organised here.The nation has entered the Amrit Kaal. India’s global vision will be strengthened: PM Modi pic.twitter.com/v4nMWm9KmO
— ANI (@ANI) January 9, 2023
ये भी पढ़े: PM मोदी ने की प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत, इंदौर को बताया देश का हृदय क्षेत्र