होम / PM Modi: दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती में शामिल हुए PM मोदी, बोले- ‘महर्षि जी ने विश्व को दिखाया मार्ग’

PM Modi: दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती में शामिल हुए PM मोदी, बोले- ‘महर्षि जी ने विश्व को दिखाया मार्ग’

• LAST UPDATED : February 12, 2023

PM Modi: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम पहुंचे। इतना ही नहीं पीएम कार्यक्रम में आयोजित यज्ञ में भी शामिल हुए।

‘दयानंद जी ने विश्व को दिखाया मार्ग’

इस मौके पर पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती का यह अवसर ऐतिहासिक है। यह पूरे विश्व और मानवता के भविष्य के लिए प्रेरणा का पल है।’ 21वीं सदी में आज जब विश्व अनेक विवादों में फंसा है, हिंसा और अस्थिरता में घिरा हुआ है, तब महर्षि दयानंद सरस्वती का दिखाया मार्ग करोड़ों लोगों में आशा का संचार करता है।

‘भारत देश में जन्म लेना मेरा सौभाग्य’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ये मेरा सौभाग्य है कि जिस पवित्र धरती पर महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने जन्म लिया, उस धरती पर मुझे भी जन्म लेने का सौभाग्य मिला। उस मिट्टी से मिले संस्कार, उस मिट्टी से मिली प्रेरणा, मुझे भी महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों के प्रति आकर्षित करती रहती है। मैं स्वामी दयानंद जी के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।’

‘महिलाओं के लिए उठाई आवाज़’ 

पीएम ने महिलाओं को लेकर कहा, ‘महिलाओं को लेकर समाज में जो रूढ़ियां पनप गईं थीं, महर्षि दयानंद जी उनके खिलाफ एक तार्किक और प्रभावी आवाज़ बनकर उभरे। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ भेदभाव का खंडन किया, महिला शिक्षा का अभियान शुरू किया।’

ये भी पढ़ें: दोबारा छंटनी करने की तैयारी में Meta, सामने आई वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox