होम / पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का आंकड़ा, पीएम बोले प्रकृति की रक्षा,हमारी संस्कृति का हिस्सा

पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का आंकड़ा, पीएम बोले प्रकृति की रक्षा,हमारी संस्कृति का हिस्सा

• LAST UPDATED : April 9, 2023

पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर बाघों की संख्या का नया आंकड़ जारी किया है. इस नये आंकड़े के अनुसार साल 2022 में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गयी है. पहले यह आकड़ा 2967 का था. इस तरह आप देखें तो देस में बाघों की संख्या में 200 की वृध्दि हुई है.  प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने एक सिक्का भी जारी किया.

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि एशियाई शेरों का एकमात्र घर भारत है. देश में शेरों की संख्या में भी बढोतरी हो रही है. पीएम ने कहा कि 2015 में देश में शेरों की संख्या 575 था, जो 2020 में बढकर में 625 हो गया है. मोदी ने कहा कि हम एक महत्वपूर्ण पल के साक्षी बन रहे जब प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे हो रहे है. आज सभी जीव जंतुओं की संख्या में इजाफा हो रही है, पिछले चार साल में तेंदूए की संख्या में भी 60 फिसदी का उछाल आया है.

चुनाव से पहले राजस्थान में रण, अपने ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे सचिन पायलट…

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश में बाघों के संरक्षण की शुरुआत साल 1973 में नौ टाइगर रिजर्व क्षेत्रों के साथ हुई थी। आज इनकी संख्या 53 टाइगर रिजर्व तक पहुंच गई है। इनमें से 23 टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली हुई है। बता दें कि साल 1973 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की थी। एक अप्रैल को इस प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे हो गए हैं। IBCA के तहत बाघों, शेर, तेंदुए, हिम तेंदुए, जैगुआर, चीता, प्यूमा के संरक्षण पर फोकस किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox