Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलPm Modi ने शुरू कराई ‘वतन को जानो’ पहल,जम्मू-कश्मीर में 250 स्टूडेंट्स...

Pm Modi ने शुरू कराई ‘वतन को जानो’ पहल,जम्मू-कश्मीर में 250 स्टूडेंट्स से की बातचीत

India News (इंडिया न्यूज), ‘Watan Ko Jano’ Program: प्रधानमंत्री मोदी आज ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से मुखातिब हुए। इस दरम्यान कश्मीर के सभी जिलों के स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री से मिले। इस कार्यक्रम में कई स्टूडेंट्स ने अपने -अपने मन की बात पीएम से शेयर की। वहीँ, प्रधानमंत्री मोदी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उनसे देश को जानने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के तहत देश का दौरा कर रहे हैं स्टूडेंट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘वतन को जानो’ (Watan Ko Jano) कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की। समाचार एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। मालूम हो, जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों से वंचित पृष्ठभूमि के 250 छात्र देश का दौरा कर रहे हैं। इन छात्रों ने अभी तक जयपुर, अजमेर और दिल्ली (Jaipur, Ajmer & Delhi) का दौरा किया है।

ALSO READ ; Brij bhushan singh: कोई भी मेजबानी के लिए तैयार नहीं: बृज भूषण ने नए कुश्ती पैनल का बचाव किया

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular