PM Modi To Release Cheetahs:
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज कूनो नेशनल पार्क में 3 चीतों को छोड़ा है। इन चीतों को पार्क के अंदर विशेष बाड़ों में रखा गया है। नामीबिया से भारत लाए हुए इन चीतों को पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में बॉक्स खोलकर तीन चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा है। चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने इनकी तस्वीरें कैमरे में कैद की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वहां मौजूद थे।
Prime Minister Narendra Modi releases the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at Kuno National Park in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/dtW01xzElV
— ANI (@ANI) September 17, 2022
प्रधानमंत्री मोदी जी सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कूनो पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद वह कूनो नेशनल पार्क गए। जहां सुबह 10 बजे चीतों को चिनूक हेलीकॉप्टर से लाया गया था। प्रधानमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क पहुंचने के कुछ देर बाद 3 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया।
PM Modi releases 8 cheetahs in MP's Kuno National Park
Read @ANI Story | https://t.co/NVlXzeiKWp#CheetahIsBack #Cheetahs #NarendraModi #PMModi pic.twitter.com/vmUMwm4yHm
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2022
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दौरान मौजूद रहे। आपको बता दें कि इन सभी चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया है। इन चीतों में 5 मादा की उम्र 2 से 5 साल के बीच है और नर चीतों की उम्र 4.5 साल से 5.5 साल के बीच है। साल 1952 देश में चीते को विलुप्त घोषित किया गया था। इसके बाद साल 2009 में ‘अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया’ की शुरूआत हुई थी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at their new home Kuno National Park in Madhya Pradesh.
(Source: DD) pic.twitter.com/CigiwoSV3v
— ANI (@ANI) September 17, 2022
ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली में दो मंजिला इमारत की छत गिरी, दो लोगों की मौत, 8 घायल