होम / कोविड से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक 

कोविड से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक 

• LAST UPDATED : March 22, 2023

PM Modi’s high level meeting: देशभर में एक बार फिर से कोविड के मामलों में देखी जा रही तेजी को लेकर पीएम ने आज बुधवार को स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक राजधानी दिल्ली में साढ़े 4 बजे बुलाई गई। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सहित तमाम स्वास्थ्य अधिकारी मैजूद रहे।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 1,134 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गई है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते दिन के आंकड़ो के अनुसार 83 नए मामले सामने आए हैं व एक व्यक्ति की डेथ रिकार्ड की गई है। 

क्या हैं गाइडलाइंस?

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से स्थिति को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की गई है। गाइडलाइंस में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने के बचने को कहा गया है। सर्दी-खांसी और बुखार आने की अवस्था में फौरन डॉक्टर की सलाह लेने की बात कही गई है।

Also Read: दिल्ली में दी गई सबसे ज्यादा कोविड बूस्टर खुराक

इससे साथ-साथ श्वसन संबंधी कोई समस्या होने के बाद इसे गंभीरता से लेने को कहा गया है। इन सबके अलावा एंटीबायोटिक्स को लेकर मंत्रालय की ओर कहा गया है कि जबतक कोई सीरियस बैक्टिरियल इंफेक्शन न हो तो इसका कम से कम इस्तेमाल करें।

अब तक कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन?

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का महाअभियान अब भी जारी है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 95.19 करोड़ से ज्यादा को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 22.71 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।

Also Read:Drinking Warm Water: कोविड से बचने के लिए पीते हैं गर्म पानी? तो हो जाएं सावधान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox