India News(इंडिया न्यूज), PM Modi: पीएम मोदी का तीन देशों का दौरा आज बुधवार(24 मई) को समाप्त हो गया। इस दौरे में पीएम G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए पहले जपान पहुंचे, इसके बाद उन्होंने पपुआ न्यू गिनी का दौरा किया। पीएम अंत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज से मुलाकात कर दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत करने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
पीएम इस दौरान टॉप ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस मैन से मिले। मुलाकात के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई सीईओ ने भारत में निवेश करने की रूची दिखाई। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत कई क्षेत्रों में नेतृत्व कर रहा है। ये हम सभी को प्रेरित करता है। ग्रीन एनर्जी और डिजिटिलाइजेशन का भारत दुनिया में बेहतर उदाहरण में से एक है। उन्होंने भारत की डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई की तारीफ की।
ऑस्ट्रेलिया में दौरे के दौरान पीएम की स्वागत के लिए सिडनी के एरिना स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 21 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। सभी को पीएम मोदी के संबोधन का इंतजार था। आखिरकार पीएम मोदी ने ‘नमस्ते ऑस्ट्रेलिया’ से अपना संबोधन शुरू किया। जिसके बाद मोदी-मोदी से पूरा स्टेडियम गूंजने लगा। इस दौरान पीएम ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को अपना ‘दोस्त’ बताया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को ‘बॉस’ बताते हुए उनका स्वागत किया। वहीं इसके एक दिन बाद दो स्थलों पर रोशनी की गई। सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस को राष्ट्रीय झंडे तिरंगे के रंग से सजाय गया था।
बता दें पीएम 28 मई को ‘नवनिर्मित संसद भवन’ का उद्घाटन करेंगे। हालांकि इससे पहले विपक्षी दलों ने सरकार से मांग किया है कि इसका उद्घाटन देश के राष्ट्रपति के हाथों किया जाना चाहिए। अबतक कांग्रेस सहित 18 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह को बहिष्कार करने की घोषणा की है।