इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
घड़ी डिटर्जेंट और नमस्ते इंडिया दूध बनाने वाली देश की जानीमानी कंपनी RSPL इनदिनों काफी प्रदूषण फैला रही है। Kanpur के शिवपुरी में स्थित फैक्ट्री में निकलने वाली जहरीली गैस से आस पास के गांव के लोगों को जीना मुहाल हो चुका है। दिन रात फैक्ट्री से निकलने वाली धुएं से गांव के लोगों को सांस की बीमारियां अधिक हो रहीं है। इस बीमारी से लोग मौत के शिकार हो रहे है। इतना ही नहीं फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को दिहाड़ी भी नहीं दी रही है। गांववाले इसकी शिकायत प्रशासन से कई बार कर चुके है। लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा है।
फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रमिक ने बताया कि उसे कभी भी सैलरी समय पर नहीं मिलता है। हर बार उसे सैलरी काफी देर से मिलती है। वहीं उससे पूरे हफ्ते काम कराया जाता है। उसे न तो सप्ताहिक अवकाश मिलता है और न ही उसका मजदूरी ही मिलता है। इतना ही नहीं गत 3 से 4 माह से आधे से ज्यादा कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिली है। इसकी शिकायत फैक्ट्री अधिकारी से करने पर कोई लाभ नहीं हो रहा है। वहीं मजदूरों से काम कराने वाले ठेकेदार सूरज पाल से करने पर वह इसे अनसुनी कर देते है।
इस मामले में शिकायतकर्ता अनिल ने बताया है कि RSPL की फैक्ट्री से लगातार जहरीला धुआं
निकलने की शिकायत उसने फैक्ट्री अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन उसकी इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं फैक्ट्री से निकलने वाला पानी एक सरकारी नाले के साथ ही एक अन्य बरसाती नाले को अपने कब्जे में ले लिया है।
जिससे उक्त नाला दूषित हो गया है। इतना ही नहीं फैक्ट्री से निकलने वाला अपशिष्ट भी नाले में डाला जाने लगा है। जिसके वजह से नाला पूरी तरह से जाम हो गया है। RSPL कंपनी नाले की सफाई भी नहीं करा रही है। जिससे लोगों और जानवरों में बीमारियां फैल रही हैं। लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।
वहीं फैक्ट्री द्वारा पानी बबार्द करने कारण आसपास के इलाकों में जल स्तर काफी नीचे चला गया है। पहले यहां पानी 25 फीट पर मिल जाता था। लेकिन अब 125 फीट पर भी लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलता है। गांव के तालाबों का पानी भी दूषित हो चुका है।
जल्द की जाएगी कार्रवाई : जिलाधिकारी
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि हमें मामले की जानकारी मिली है। हम शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
Also Read : Banquet Hall Fire : पीरागढी चैक पर बैंक्वेट हॉल में लगी आग, मौके पर 12 गाड़ियां पहुंची
Connect With Us : Twitter | Facebook