Priyanka Gandhi addressed ‘Sankalp Satyagraha’: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता अयोग्य करार देने के बाद कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज देशभर में ‘संकल्प सत्याग्रह’ किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने आज महात्मा गांधी की समाधि स्थल ‘राजघाट’ पर ‘संकल्प सत्याग्रह’ का आयोजन किया गया जहां प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में पीएम से कई सवाल किए। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपने संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया। आपके नेता ने शहीद के बेटे को ‘मीर जाफर’ कहा। आपके CM कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आप भरी संसद में ‘नेहरू सरनेम’ पर सवाल उठाते हैं? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती। ये दोहरी नीति से आप न तो हमें और न ही कांग्रेस पार्टी को जनता की आवाज उठाने से दबा सकते हैं।
प्रियंका गांधी ने आगे परिवारवाद को लेकर बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि, आप हमें परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? उन्हें वनवास के लिए भेजा गया, उन्होंने अपने परिवार के प्रति धर्म निभाया तो क्या वह परिवारवादी थे? पांडव अपने परिवार के संस्कारों के लिए लड़ाई लड़ी तो वह परिवारवादी थे? हमारे परिवार के लोगों ने देश के लिए जान दी तो हमें क्या इसके लिए शर्म आनी चाहिए? हमारे परिवार के लोगों ने इस देश को अपने खून से सींचा है। और हम आखिरी सांस तक उनके सपनों के भारत के लिए लड़ते रहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधन में कहा कि, BJP सरकार और मोदी जी हमें कमजोर समझ रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति अहंकार से हमें कुचलने का प्रयास करेगा तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने आगे कहा,” राहुल गांधी जी इस देश की जनता के लिए, आपके लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं। सिर्फ ढाई साल में अगर अदाणी 12 लाख करोड़ रुपए कमाता है तो पूछना जरूरी है- यह पैसा आया कहां से? ये पैसा किसने दिया?”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, अहमदाबाद में पत्रकार ने सवाल पूछा- हजारों लोग मर गए, क्या आपको दुःख नहीं होता? तो इन्होंने कहा- अगर ड्राइवर ने गलती से किसी कुत्ते को मारा तो दुःख तो होता है। जिन्होंने जनता को ‘कुत्ता’ कहा, वो आज OBC की बात करते हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि, मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल राहुल जी के साथ खड़े हैं। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं, जो लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारे साथ खड़े हैं। ये एक दिन की लड़ाई नहीं है बल्कि कामयाब होने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।