Tuesday, July 2, 2024
HomeनेशनलPulwama Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा के शहीदों को किया याद,...

Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले को आज 4 साल पूरे हो गए है। पूरा देश आज इस हमले में शहीद हुए भारत के बेटों को याद कर रहा है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने शहीदों को याद किया है।

‘शहीदों का सर्वोच्च बलिदान कभी नहीं भूलूंगा’

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर शहीदों की याद में लिखा, “उन वीरों को याद करा रहा हूं, जिन्हें हमने पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।”

 

अमित शाह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद हुए जवानों को याद कर कहा कि, ‘मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’

ये भी पढ़ें: बवाना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हादसे में कोई जनहानि नहीं

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular