Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले को आज 4 साल पूरे हो गए है। पूरा देश आज इस हमले में शहीद हुए भारत के बेटों को याद कर रहा है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने शहीदों को याद किया है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर शहीदों की याद में लिखा, “उन वीरों को याद करा रहा हूं, जिन्हें हमने पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।”
Remembering our valorous heroes who we lost on this day in Pulwama. We will never forget their supreme sacrifice. Their courage motivates us to build a strong and developed India.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2023
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद हुए जवानों को याद कर कहा कि, ‘मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’
I pay homage to the brave soldiers who laid down their lives in the ghastly terror attack in Pulwama on this day in the year 2019. The nation can never forget their sacrifice. Their valour and indomitable courage will always remain an inspiration in the fight against terrorism.
— Amit Shah (@AmitShah) February 14, 2023
ये भी पढ़ें: बवाना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हादसे में कोई जनहानि नहीं