होम / अमृतपाल सिंह का पता बताने वालों को पंजाब पुलिस देगी इनाम, जारी किए पोस्टर

अमृतपाल सिंह का पता बताने वालों को पंजाब पुलिस देगी इनाम, जारी किए पोस्टर

• LAST UPDATED : April 12, 2023

Punjab Police to  Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को फरार हुए करीब 26 दिन हो चुके हैं। पंजाब पुलिस लगातार उसकी तलाश में सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पंजाब पुलिस के लिए अमृतपाल एक चुनौती बनता जा रहा है। अब अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने आम जनता से सहयोग मांगा है।

बटाला रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने अमृतपाल के पोस्टर लगाए है। जिसमें लिखा है, “कई वांछित मामलों में पुलिस को अमृतपाल सिंह की तलाश है। अगर किसी को कोई जानकारी मिले तो इसकी तुरन्त पुलिस को सूचना दी जाए। सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।” वहीं कोई भी अधिकारी इसको लेकर कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

पुलिस ने कई सहयोगियों को किया गिरफ्तार

वहीं आपको बता दें कि पुलिस ने अमृतपाल सिंह के अन्य कई सहयोगियों को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। अमृतपाल के करीब माने जाने वाले पपलप्रीत की 10 अप्रैल को अमृतसर के कत्थूनंगल से गिरफ्तार किया था। अमृतपाल और पपलप्रीत सिंह 18 मार्च को एकसाथ फरार हुए थे। पपलप्रीत ही वह शख्स है जिसने अमृतपाल को भागने और छुपने में कई दिनों तक मदद की। पपलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अमृतपाल के करीब पहुंच चुकी है। बीते दिनों पंजाब पुलिस ने एक चेतावनी  वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने लिखा,” तुम भाग सकते हो लेकिन कानून के हाथ से बच नहीं सकते।” फिलहाल अमृतपाल के मुख्य सहयोगियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाकर उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox