नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार के परिसर में रखी गई मूर्तियों की पूजा को लेकर दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट आज इस मामले में सुनवाई करेगा। आपको बता दें कि इस मुकदमे में दिल्ली की निचली अदालत कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका पर फिर से सुनवाई करेगी। वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुनर्विचार करने की मांग की गई है।
इस मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) याचिका की सुनवाई पर विरोध कर रही है। आपको बता दें कि कुतुब मीनार को 1993 में यूनेस्को (UNESCO) ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था और इस समय यह परिसर एएसआई के संरक्षण में है। याचिका के विरोध में एएसआई का कहना है कि यह कोई उपासना स्थल नहीं है, और इसकी मौजूदा स्मारक स्थिति को बदला नहीं जा सकता। एएसआई ने हलफनामा दायर कर कहा था कि कुतुब मीनार के परिसर में पूजा नहीं की जा सकती है।
इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत ने कुतुब मीनार परिसर में पूजा करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता का कहना था कि निचली अदालत ने तथ्यों की जांच किए बिना ही उनकी याचिका को खारिज कर दिया। याचिकाकर्ताओं की दलील है कि कानून के अनुसार इस याचिका पर विचार करने के बाद निचली अदालत को कुतुब मीनार परिसर में रखी हुई मूर्तियों की जांच और सर्वे के आदेश देने चाहिए थे।
ये भी पढ़ें: अब महंगा पड़ेगा गलत दिशा में गाड़ी चलाना, 10 गुना ज्यादा देना होगा जुर्माना