होम / Rahul Gandhi Meghalaya Rally: राहुल गांधी आज शिलांग में रैली को करेंगे संबोधित, “भारत जोडो यात्रा” को बाद पहली चुनावी रैली

Rahul Gandhi Meghalaya Rally: राहुल गांधी आज शिलांग में रैली को करेंगे संबोधित, “भारत जोडो यात्रा” को बाद पहली चुनावी रैली

• LAST UPDATED : February 22, 2023

Rahul Gandhi Meghalaya Rally: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) मेघालय चुनाव में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। यह रैली शिलांग के मलकी ग्राउंड में किया जाना है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की यह पहली चुनावी रैली है। बता दें कि आगामी 27 फरवरी को मेघालय के 60 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाना है। प्रदेश में इस बार चुनावी समीकरण बिल्कुल दिलचस्प हो गए हैं। मौजूदा विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से चार राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी), भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस( टीमसी) एक-दूसरे के सामने हैं। इस बार के चुनाव में 60 सीटों के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिससें से कांग्रेस और बीजेपी ने 60-60, एनसीपी ने 57 और टीएमसी ने 56 उम्मीदवारों को मतदान में उतारा है। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल मतदाता 21 लाख से अधिक है। जिनके लिए कुल 3,182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 

2018 के राजनीतिक परिणाम

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। जिस दल को सबसे ज्यादा सीटें मिली थी वो कांग्रेस(21 सीटें) थी, परन्तु इसके बावजूद वह सरकार बनाने में विफल रही। वहीं एनपीपी जिसे पिछले चुनाव में 19 सीटें प्राप्त हुई थी, उन्होंने अन्य चार दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने में सफल रहे। वहीं बात करें बीजेपी की तो 2018 के चुनाव में 47 सीटों पर लड़ने के बाद केवल दो सीटों पर उन्हें जीत हासिल हुई थी। मौजूदा राजनीतिक समीकरण को देखा जाए तो कांग्रेस पार्टी 2018 की तुलना में जरूर कमजोर हुई है क्योंकि बीते 5 सालो में पार्टी ने कई विधायक को खोए हैं, वहीं टीएमसी इस बार पूरी दमखम लगाते दिख रही है, तो एनपीपी चाहेगी कि इस बार मेघायल की जनता उन्हें स्पष्ट बहुमत दें। 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox