Rahul Gandhi On Sharad Yadav Death: पूर्व केंद्रीय मंत्री और JDU के अध्यक्ष रह चुके शरद यादव का गुरुवार (12 जनवरी) रात 10 बजकर 19 मिनट पर निधन हो गया है। बता दें कि यादव 75 साल के थे। नेता के निधन की खबर सुन पूरा राजनीतिक जगत शोक की लहर में डूब गया है। इस बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ”शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा।”
शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 12, 2023
ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने शरद यादव के निधन पर जताया शोक, ट्वीट कर बोले- ‘हमेशा संजोकर रखूंगा आपकी यादें’