होम / राहुल गांधी ने लिया सत्यपाल मलिक का ऐसा इंटरव्यू, आते ही वायरल हो गया

राहुल गांधी ने लिया सत्यपाल मलिक का ऐसा इंटरव्यू, आते ही वायरल हो गया

• LAST UPDATED : October 25, 2023

India News ( इंडिया न्यूज) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का साक्षात्कार किया है। सामने आये वीडियो में राहुल ने सत्यपाल मलिक से जम्मू-कश्मीर के हालात, गौतम अडानी और पुलवामा आतंकी हमले के मुद्दे पर सवाल पूछे है। इसके अलावा सत्यपाल मलिक के राजनीतिक सफर को लेकर भी राहुल ने कई बातें पूछीं है। कांग्रेस नेता ने इस इंटरव्यू को यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर किया है। इस साक्षात्कार में सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर पुलवामा अटैक को लेकर निशाना साधा है और इसे मोदी सरकार की असफलता करार दिया है।

पुलवामा को लेकर फिर मोदी सरकार को बनाया निशाना

बता दे, फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले का मामला सत्यपाल मलिक ने फिर से छेड़ा। उन्होंने राहुल के सवाल पर कहा, ‘मैं यह तो नहीं कहूंगा कि इन लोगों ने हमला कराया। लेकिन इन लोगों की लापरवाही से हुआ और फिर उसका इन्होंने इसका राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल भी किया। मलिक ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उन्होंने कई बार अपने भाषण में कहा था कि वोट देने जाओ तो पुलवामा को याद रखना।’

मलिक के इतना बोलने के बाद राहुल ने बताया कि पुलवामा अटैक के बाद शहीदों के शव जब एयरपोर्ट पहुंचे तो मैं भी गया था। इस दौरान मुझे एक कमरे में बंद कर दिया गया। वहां सेना के अफसर थे और पीएम भी आ रहे थे, लेकिन मुझे बंद ही रखा। ऐसा लग रहा था कि जैसे वहां एक शो बनाया जा रहा है। जिस पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को तो श्रीनगर ही जाना था।

मेरी आंखों में आंसू थे, पीएम ने कहा चुप रहो

इसके बाद सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा कि, ‘जिस वक्त पुलवामा अटैक हुआ, वह नेशनल कॉर्बेट पार्क में शूटिंग करा रहे थे। मैंने कई बार कोशिश की, लेकिन बात ही नहीं हो पाई। इसके बाद शाम को 5 या 6 बजे फोन आया तो मैंने कहा कि हमारी गलती से इतने लोग मारे गए। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आप चुप रहिए अभी। फिर तीन बाद ही आ गया कि हमने स्ट्राइक की है और पुलवामा के शहीदों को याद रखना।’

also read ; प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का केंद्र पर बड़ा आरोप, जानें क्या कहा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox