Monday, July 1, 2024
Homeनेशनलराहुल बोले, BJP सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती हम करवाएंगे

राहुल बोले, BJP सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती हम करवाएंगे

India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। बता दें, इन दिनों राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की वकालत कर रहे हैं। उनका कहना है कि सत्ता में आते ही जातिगत जनगणना करायेंगे। अब उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए फिर से अपने दावों को बल दिया है।

राहुल का BJP पर प्रहार

बता दें, राहुल ने एक्स पर लिखा कि, आजकल PM कहते हैं देश में सिर्फ दो जातियां हैं – अमीर और गरीब। जब न कोई पिछड़ा है, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी, तो फिर इतने सालों तक मोदी जी ने खुद को OBC क्यों कहा?

आगे उन्होंने लिखा कि, अब इधर उधर की बातें नहीं- गिनती होगी। सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए…गिनती होगी। कमज़ोरों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए…गिनती होगी। भाजपा सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती हम कराएंगे।

ये भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular