India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। बता दें, इन दिनों राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की वकालत कर रहे हैं। उनका कहना है कि सत्ता में आते ही जातिगत जनगणना करायेंगे। अब उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए फिर से अपने दावों को बल दिया है।
बता दें, राहुल ने एक्स पर लिखा कि, आजकल PM कहते हैं देश में सिर्फ दो जातियां हैं – अमीर और गरीब। जब न कोई पिछड़ा है, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी, तो फिर इतने सालों तक मोदी जी ने खुद को OBC क्यों कहा?
आजकल प्रधानमंत्री कहते हैं देश में सिर्फ दो जातियां हैं – अमीर और गरीब।
जब न कोई पिछड़ा है, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी, तो फिर इतने सालों तक मोदी जी ने खुद को OBC क्यों कहा?
इसलिए अब इधर उधर की बातें नहीं- गिनती होगी
सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए…गिनती होगी…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2024
आगे उन्होंने लिखा कि, अब इधर उधर की बातें नहीं- गिनती होगी। सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए…गिनती होगी। कमज़ोरों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए…गिनती होगी। भाजपा सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती हम कराएंगे।
ये भी पढ़े: