Railways News: भारतीय रेलवे नए साल पर भारतवासियों को एक बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहा है खासतौर से बिहार के लोगो को बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, मार्च के महीने में पटना से दिल्ली की ओर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का चलन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन मात्र 6-7 घंटे में पटना से दिल्ली की दूरी को तय करेगी।
बता दें कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस 150 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। वहीं राजधानी और तेजस एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही हैं। इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर इंटरसिटी, जनशताब्दी सहित बाकी ट्रेनें 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही है। राजधानी और तेजस के मुकाबले यह ट्रेन 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा तेज चलेगी।
इस बात की सूचना देना बहुत जरूरी हो जाता है कि यह ट्रेन कहा-कहा पर रूक कर आगे का सफर तय करेगी तो चलिए जानते हैं- दानापुर, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रुका करेगी।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के बाग में लटका मिला दिल्ली के युवक का शव, हत्या की आशंका