Rain Weather Updates:
देश के कई हिस्सों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यह बारिश 3 दिनों से रुकने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दे इस बारिश की वजह से लोगों के घरों से पानी तक टपकने लगा हैं, इसी के साथ कई इलाकों में पानी भी भर गया है। दरअसल नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद के साथ एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश थम नहीं रही। मौसम विभाग ने 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दे दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है और रात-रात भर हुई इस बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। गुरुग्राम की भी कई सड़कों पर जलभराव हो गया है। इसी के आगे आपको बता दे कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पानी सोसायटियों के ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गया है। आपको बता दे कि इसके आगे मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो-तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी। कहीं तेज तो कहीं धीरे बारिश का अनुमान लगाया गया है।
Nazibabad, Bijnaur, Sakoti Tanda, Hastinapur, Chandpur, Meerut, Modinagar, Amroha, Moradabad, Garhmukteshwar, Hapur, Gulaoti, Sambhal, Milak, Chandausi, Bulandshahar, Jahangirabad, Pahasu, Narora, Sahaswan, Jattari, Badayun, Aligarh, Kasganj, Nandgaon, Barsana, Hathras, Mathura pic.twitter.com/QWJa31raF5
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 8, 2022
इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कहा कि यदि जरूरी हो तभी बाहर निकले। राजधानी दिल्ली में आज रविवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहेगा। आपको बता दे 10 अक्टूबर को बारिश हल्की हो जाएगी।
Traffic Alert
Due to incessant #DelhiRains in the last 12 hours, some roads have been affected by water logging and potholes. Commuters advised to plan their journey accordingly and avoid these stretches for their convenience.#DPTrafficCheck pic.twitter.com/vibQHjDWmz
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 8, 2022
आपको बता दे IMD के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। हरियाणा के सोनीपत, होडल, यूपी के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, संभल, खुर्जा, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, मथुरा और आगरा में भी हल्की से तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा राजस्थान के भरतपुर में भी तेज बारिश आ सकती है।
Jattari, Badayun, Aligarh, Kasganj, Hathras, Mathura, Etah, Agra (U.P.) Bharatpur (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/9bdL85zHUr
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) October 8, 2022
ये भी पढ़े: एलजी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, 11 मुद्दों का जिक्र करते मांगा जवाब