नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। आपको बता दें कि रविवार को कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कर रही है। इस दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में राज्य भर से नेता एक जूट होते दिखाई देगें। वहीं कांग्रेस के इस मुहिम को वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने एक ट्वीट करके पलीता लगाने का काम किया है।
आपको बता दें कि वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘जनधन योजना’ की तारीफ की है। जिस पर कई कांग्रेसी नेता आग बबूला हो गए। यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बब्बर पर पलटवार करते हुए कहा- कि जो डर गया, वो समझो मर गया। अजय कुमार ने कहा, ‘देश में महंगाई चरम पर है। आटा-तेल हर वस्तु पर जीएसटी लग गई है। यहां तक कि व्यक्ति को टॉयलेट यूज करने पर भी टैक्स देना पड़ रहा है। ऐसे में जो केंद्र सरकार की नीतियों का समर्थन कर रहा है, वह समझ लो डर गया और जो डर गया वह समझो मर गया।’
कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा से पहले दिल्ली में रविवार को शक्ति प्रदर्शन किया है। यहां के रामलीला मैदान में महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली आयोजित की गई है, जिसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। आपको बता दें रैली में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मंकीपॉक्स का छठा केस आया सामने, पांच मरीज हुए ठीक