Rajasthan Politics: राजस्थान के बांसवाड़ा में मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने भी सीएम गहलोत की तारीफ की थी। जिसके बाद सचिन पायलट ने इसे लेकर सीएम गहलोत पर तंज कसा है। पायलट ने कहा कि “ये यह बड़ा ही दिलचस्प घटनाक्रम बोला जा सकता है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने इसी तरह गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी, लेकिन बाद में क्या हुआ यह सब जानते हैं।”
जानकारी दे दें कि पीएम मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में बीते दिन हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि “अशोक जी और मैंने सीएम के रूप में साथ काम किया। वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे। जो अभी मंच पर बैठे हैं उनमें अशोक जी आज भी सबसे वरिष्ठ सीएम में से एक हैं! पीएम मोदी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।”
बता दें कि साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियों में लगी हुई हैं। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करने के लोग अगल-अगल मायने निकाल रहे हैं।
ये भी पढ़े: कार में मौजूद ये काम के ये फीचर, जानें कैसे करते है ये काम