Rajiv Gandhi Assassination Case: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के आरोपियों को रिहा करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस। कांग्रेस की ओर से जल्द ही पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को रिहा करने का फैसला सुनाया था।
सूत्रों का कहना है कि आदेश में निर्धारित आधारों को चुनौती देने वाली याचिका इस सप्ताह में दायर की जाएगी। इससे पहले आरोपियों की रिहाई के खिलाफ केंद्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर चुकी है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को राजीव हत्याकांड में जेल में बंद छह आरोपियों को 31 साल तक जेल में रहने के बाद रिहा करने का फैसला सुनाया था। तमिलनाडु सरकार की ओर से अपराधियों की सजा में छूट की सिफारिश के आधार पर कोर्ट ने ये आदेश जारी किया था। कोर्ट का फैसला आने के बाद नलिनी श्रीहरन के अलावा आर पी रविचंद्रन, संथन, मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार जेल से बाहर आ गए थे। इसके अलावा, इसी साल मई में सुप्रीम कोर्ट ने एक और दोषी एजी पेरारिवलन को आर्टिकल 142 का हवाला देते हुए रिहा कर दिया था।
ये भी पढ़ें: इस शानदार फोन का रेट हुआ बेहद कम, जानें इसकी नई कीमत