Rajiv Gandhi Murder Case : उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल एजी पेरारिवलन ( AG Perarivalan) को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का केंद्र सरकार ने विरोध किया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा उसके आचरण, उसके खराब स्वास्थ्य के बारे में पर्याप्त सामग्री प्रस्तुत की गई।
पूरे तथ्यों को जांच करने के बाद अदालत इस नतीजे पर पहुंची है कि उसने 30 साल से अधिक समय जेल में बिताया है, उसे जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नोट किया कि राज्यपाल को जेल से रिहा करने की अपनी याचिका पर फैसला करना बाकी है। गौरतलब है कि पेरारीवलन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और वह 32 साल से जेल में बंद है। लेकिन अब उसे जमानत दिया गया है।
Also Read : Delhi High Court : दिल्ली हाईकोर्ट ने नए फार्मेसी कॉलेज खोलने पर लगी रोक को हटायाhttps://indianewsdelhi.com/national/delhi-high-court/
Connect With Us : Twitter | Facebook