होम / Rajnath Singh: सेना में शामिल होना चाहते थे राजनाथ सिंह, लेकिन किन कारणों के चलते पीछे हटने का किया फैसला?

Rajnath Singh: सेना में शामिल होना चाहते थे राजनाथ सिंह, लेकिन किन कारणों के चलते पीछे हटने का किया फैसला?

• LAST UPDATED : August 19, 2022

Rajnath Singh:

भारत के रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने हाल ही में अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शुक्रवार को असम राइफल्स और भारतीय सेना की 57वीं माउंटेन डिवीजन के जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह बोले कि वह सेना में शामिल होकर देशसेवा करना चाहते थे। लेकिन अपनी पारिवारिक दिक्कतों के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए।

पारिवारिक समस्याओं के चलते नहीं बन पाए हिस्सा

जवानों को संबोधित करते हुए उन्होनें अपने बचपन की कहानी सुनाई। उन्होनें कहा, “मैं अपने बचपन की एक कहानी बताना चाहता हूं। मैं भी सेना में शामिल होना चाहता था और मैंने एक बार ‘शार्ट सर्विस कमीशन’ की परीक्षा भी दी थी। मैंने लिखित परीक्षा दी थी, लेकिन मेरे पिता का निधन हो जाने और कुछ अन्य पारिवारिक समस्याओं के कारण मैं सेना में शामिल नहीं हो पाया।”

सैन्य कर्मियों से मिलकर गौरव की अनुभूति होती- राजनाथ सिंह

उन्होंने आगे कहा कि यदि आप किसी बच्चे को सेना की वर्दी देते हैं, तो आप देखते होंगे कि उस बच्चा का व्यक्तित्व ही बदल जाता है। इस वर्दी में कुछ बात है। उन्होंने कहा कि जब भी वह सैन्य कर्मियों से मिलते है, उनसे मुलाकात करते है तो उन्हें गौरव की अनुभूति होती है।

ये भी पढ़ेः दिल्ली MCD के कर्मचारी को टारगेट कर रहा सेक्सटॉर्शन गैंग, 3 अलग-अलग नंबरों से फंसाने की कोशिश 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox