नई दिल्ली। भारत के जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव करीबन 34 दिनों से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। यूं तो कॉमेडियन कई बार अपनी आंखें खोल चुके हैं, अपनी बॉडी में मूवमेंट भी कर चुके हैं। लेकिन उन्हें पूरी तरह से होश नहीं आया है। आपको बता दें कि राजू को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था और उसी दिन से वह दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। राजू का इसाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक राजू को पूरी तरह से होश नहीं आ जाता है तब तक उनकी चिंता बनी रहेगी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ट्वीट कर लिखा हैं, हम वास्तव में अभिनेता, स्टैंड अप कॉमेडियन किंग, उत्कृष्ट, स्व-निर्मित आदमी और एक बहुत ही अच्छे इंसान राजू श्रीवास्तव के बारे में चिंतित हैं। इस बात की कोई भी कल्पना कर सकता है कि उनकी पत्नी और परिवार को कितने बुरे समय से गुजरना पड़ रहा है। यह बहुत निराशाजनक है कि वह एक महीने से अस्पताल में हैं। अगर डॉक्टर/अस्पताल उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर एक बुलेटिन जारी करेंगे तो काफी मदद होगी। आशा और प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ही इससे बाहर आ जाएं। हर कोई उनके सुचारू रूप से स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।
ये भी पढ़े: इन सवालों से परेशान उर्फी जावेद ने शेयर किया फोन नंबर, बोलीं- करे अब फोन