India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: अयोध्या में आज (22 जनवरी) रामलला (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। जिसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें बाबरी मस्जिद का जिक्र पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
6 दिसंबर के दिन को जो लोग भूल जाने को कहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूँ "तुम, तुम्हारे बाप या माँ की मौत को भूल सकते क्या?"
pic.twitter.com/n5svHdOr8V— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 22, 2024
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “6 दिसंबर के दिन को जो लोग भूल जाने को कहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूँ “तुम, तुम्हारे बाप या माँ की मौत को भूल सकते क्या?” उन्होंने आगे कहा कि आपने एक सिस्टमेटिक तरीके से इस मस्जिद को छीन लिया और कई इश्यूज पैदा हो गए।(Ram Mandir)
ये भी पढ़े- Ram Mandir: अयोध्या आए अतिथियों को मिला रिटर्न गिफ्ट, किताब एवं दिए के साथ जानें और क्या है शामिल