Friday, July 5, 2024
HomeनेशनलRamcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री के बाद शिवानंद तिवारी का बयान आया...

Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर हाल ही में एक विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही बिहार में सियासत गरमा हुई है। वहीं, इस कड़ी में अब RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी बयान दिया है। शिवानंद तिवारी का भी रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, रामायण में बहुत सारा कूड़ा करकट भी है और हीरा मोती भी है।

शिवानंद तिवारी ने दिया विवादित बयान

आपको जानकारी दे दें कि RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राम मनोहर लोहिया का हवाला देते हुए एक विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि “कूड़ा करकट बाहर करने के चक्कर में हीरा मोती को नहीं बाहर देना चाहिए। साथ ही हीरा मोती खाने के चक्कर में कूड़ा करकट नहीं खा लेना चाहिए।”

रामायण में हीरा-मोती भी है और कूड़ा कचरा भी

शिवानंद तिवारी ने कहा, “मैं इस तरह से इत्तेफाक रखता हूं कि इसमें (रामायण) हीरा-मोती भी है और कूड़ा कचरा भी है। अगर इस तरह की बात करेंगे कि रामायण सिर्फ घृणा फैलाता है तो मैं व्यक्तिगत रूप से उस राय के साथ नहीं हूं।”

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर चोरी करने वाले गैंग का हुआ खुलासा, 10 लाख से ज्यादा का माल बरामद

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular