India News(इंडिया न्यूज), Rashtrapati Bhavan News: राष्ट्रपति भवन 1 जून से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, जिसे लोग सप्ताह में छह दिन उसका दीदार कर सकेंगे। पर्यटक मंगलवार से रविवार के बीच किसी भी दिन घूम सकता है। यह एक दिन में तीन बार के स्लॉट में खोला जाएगा। सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 4 बजे के बीच यह सात स्लॉट रहेंगे, जिसमें लोग राष्ट्रपति भवन घूम सकेंगे।
सोमवार को राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन (President House) राष्ट्रीय अवकाश वाले दिन भी बंद रहेगा। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन (President House) राजपत्रित अवकाश वाले दिन भी बंद रहेगा।
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति का निवास स्थान ‘राष्ट्रपति भवन’ देखने में जितना भव्य यह उतना ही ऐतिहासिक है। इसका निर्माण उस वक्त किया गया, जब साल 1911 में तय हुआ कि भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। भवन के निर्माण में 17 साल का लंबा वक्त लगा। जिसे वास्तुकार एडविन लैंडसीयर लुट्येन्स ने डिजायन किया था।
26 जनवरी 1950 को इसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की स्थाई संस्था के रूप में बदल दिया गया। 340 बड़े कमरों से सुसज्जित राष्ट्रपति भवन चार मंजिलें हैं। राष्ट्रपति भवन बनाने के लिए लगभग 45 लाख ईंटें लगाई गई थीं। राष्ट्रपति भवन में इमारत के अलावा मुगल गार्डन और कर्मचारियों का भी आवास है।
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…