Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलGST collection: अप्रैल माह में 1.87 लाख करोड़ का रिकार्ड GST कलेक्शन

इंडिया न्यूज, GST collection: अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ो ने नया रिकार्ड बनाया है। केंद्र सरकार ने सोमवार शाम अप्रैल माह के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े सामने किए हैं। जिसके मुताबिक अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है जो अब तक का सबसे ज्यादा है।

मार्च 2023 में देश का जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये का रहा था। बीते वर्ष अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था। यानि बीते अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी की वसूली हुई है। जोकि 12 प्रतिशत अधिक है।

वित्त मंत्रालय ने जीएसटी वसूल के डाटा जारी करते हुए बताया कि अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन बीते साल के अप्रैल महीने के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है। 20 अप्रैल 2023 को एक दिन में 9.8 लाख ट्रांजैक्शन हुए जिसमें एक ही दिन में 68,228 करोड़ रुपये जीएसटी की वसूली हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में कुल 1,87,035 करोड़ जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी कलेक्शन 38,440 करोड़ रुपये, एसजीएसटी कलेक्शन 47,412 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 89,158 करोड़ रुपये और सेस के रूप में 12.025 करोड़ रुपये की वसूली हुई है।

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular