Republic Day 2023: हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के कर्तव्य पथ (जो पहले राजपथ) हुआ करता था उस पर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के खास मौके पर परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया था। जो केंद्र सरकार के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हुआ है। सरकार ने इन दोनों कार्यक्रमों की टिकट बिक्री से 28.36 लाख रुपये की कमाई की है।
इस कमाई को लेकर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार (10 फरवरी) को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि टिकट बिक्री के बाद अब निरस्त किए गए टिकटों के रिफंड की प्रक्रिया चल रही है। दरअसल, लोकसभा में गणतंत्र दिवस के परेड और बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में बेचे गए टिकटों की जानकारी मांगी गई थी, जिसका जवाब देते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इस साल 28,36,980 रुपये के टिकट बेचे गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि टिकटों की बिक्री के बाद सिस्टम में रही खामियों के कारण कई टिकट निरस्त भी किए गए थे। ऐसे में हमनें उन टिकटों के रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि साल 2018 में सरकार ने गणतंत्र दिवस की टिकट बिक्री से सबसे अधिक 34.3 लाख रुपये की कमाई की थी, जो 2019 में 34.34 लाख आ गई। उसके बाद साल 2020 में यह 34.72 लाख रुपये पहुंच गई। इसके बाद कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया पर राज किया जिसकी वजह से साल 2021 में यह 10.12 लाख और 2022 में महज 1,14,500 रुपये की कमाई कर पाई।
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर 3 संदिग्धों की गिरफ्तारी, RBI के फर्जी दस्तावेज ले जा रहें थे आरोपी